DNN सोलन
भाजपा का शिमला संसदीय क्षेत्र का प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण वर्ग होटल शगुन में आयोजित होने जा रहा है इसकी तैयारियों को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन आज सोलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संसदीय क्षेत्र शिमला के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया की अध्यक्षता में की गई उनके साथ शिमला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद वीरेंद्र कंवर विशेष रूप में उपस्थित रहे।
पुरुषोत्तम गुलेरिया ने बताया कि प्रशिक्षणओं का प्रशिक्षण शिविर 24 एवं 25 फरवरी को होटल शगुन में आयोजित किया गया है, उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 10 विषय रखे जाएंगे । उन्होंने बताया की शिविर के सफल आयोजन के लिए 14 समितियों का गठन किया गया है और प्रत्येक समिति का एक प्रमुख भी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा , यह सभी शिविर 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक पूर्ण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र प्रशिक्षण शिविर के प्रारंभ होने से पूर्व 1 घंटे के लिए सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।