solan में होगी 7 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता

Solan Sports

DNN सोलन
सोलन हॉकी क्लब के स्थापना दिवस 27 अगस्त व हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त के उपलक्ष में सोलन हॉकी क्लब 27 अगस्त को 7 ए साइड प्रतियोगिता आयोजित कर रही है। यह जानकारी सोलन हाकी क्लब की महासचिव शीला कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि जिला की जो भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती हैं वह 23 अगस्त तक एंट्री करवा सकती है।

News Archives

Latest News