DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल 15 अप्रैल, 2018 को सोलन में आयोजित होने वाले जि़ला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने हिमाचल दिवस के आयोजन के संबंध में बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिमाचल दिवस के अवसर पर मार्चपास्ट एवं देश एवं प्रदेश की संस्कृति को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। पुलिस, होमगार्ड, स्काउट्स एण्ड गाईड्स, एन.एस.एस., आई.टी.आई., एन.सी.सी. तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मुख्यातिथि चम्बाघाट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि हिमाचल दिवस के अवसर पर जि़ले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ मेधावी एवं खेलकूद तथा एनसीसी जैसी गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों एवं विद्यालयों से ऐसे कर्मचारियों एवं छात्रों की सूची सहायक आयुक्त कार्यालय अथवा जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय को 10 अप्रैल, 2018 तक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
विनोद कुमार ने कहा कि परेड में भाग लेने वाली टुकडि़यों की रिहर्सल 10, 11, 12 एवं 13 अप्रैल को ठोडो मैदान में प्रातः 10 बजे से आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की प्रथम रिहर्सल 12 अप्रैल, 2018 को प्रातः 11 बजे से शूलिनी मंच पर होगी। उन्होंने इस अवसर पर नगर परिषद् सोलन, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा प्रदेश विद्युत् बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिमाचल दिवस के अवसर पर ठोडो मैदान में सभी व्यवस्थाएं नियत समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिले के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि हिमाचल दिवस के पुनीत अवसर पर ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभागीय कर्मियों सहित उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त सोलन शिल्पी बेक्टा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
