SOLAN में सोमवार को 216 नए कोरोना पॉजिटिव

Others Solan

DNN सोलन

सोलन ज़िला में कोरोना पॉजिटिव मामलों का बड़ा आंकड़ा सामने आया है। सोमवार को 216 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।  इनमें से 15 मामले एक निजी स्कूल के हॉस्टल में सामने आए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि सोमवार को नालागढ़ 45, परमाणु 11, एमएमयू 7, अर्की 9, कंडाघाट 18, बद्दी में 55, सोलन 51, धर्मपुर 12, चंडी 4 व जिला में चार अन्य मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से सोलन में 15 लोग एक प्राइवेट स्कूल के रह रहे थे जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

News Archives

Latest News