Solan में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

Crime Solan

Dnewsnetwork

सोलन शहर के साथ लगते देहूंघाट क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव उसी के कमरे से बरामद हुआ है। पुलिस इस मामले में इस जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए हैं।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि एक सूचना पुलिस को प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि 26 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पड़ा था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी। घटना को लेकर पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया और यहां पर साक्ष्य जुटाए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।

News Archives

Latest News