DNN सोलन
जिला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है और वीरवार को 471 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीँ वीरवार को यहां पर तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिला में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा भी 100 पहुंच गया है।
वीरवार को सोलन जिला में 1309 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 471 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी 2516 पहुंच गया है। जिनमें से 84 लोगों का सोलन जिला के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन में 62, बद्दी में 91, नालागढ़ में 56, एमएमयू सुल्तानपुर में 65, अर्की में 40, कंडाघाट में 10, परमाणु में 43, धर्मपुर में 70, रामशहर में 5, चंडी में 24 व सोलन जिला में अन्य पांच मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के चलते 62 वर्षीय महिला की नालागढ़ में मौत भी हुई है, जबकि एक 82 वर्षीय महिला की अर्की में भी मौत हुई है। इसी प्रकार 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से अर्की में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जिला में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में लोगों को बिना किसी वजह के घरों से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए।