SOLAN में महिला ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

Crime Solan

 

DNN सोलन
ज़िला के सुबाथू की साथ लगती ग्राम पंचायत शड़ियाणा के जौहर गांव में मंगलवार को एक विवाहिता महिला ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। महिला करीब 30 से 31 वर्ष की बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार महिला ने मंगलवार को अपने घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के दो छोटे बच्चे भी है। घटना की सूचना मिलने के बाद ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस ने विवाहिता के माता पिता को घटना की सूचना दी और उनके ब्यानों दर्ज कर रही है। मामले की पुष्टि पुलिस डीएसपी परवाणु योगेश रोल्टा ने की है। उन्होंने कहा की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और अगामी कार्रवाई की जा रही है।

News Archives

Latest News