DNN सोलन
सोलन के शामती से एक बच्चे का अपहरण होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस ने सोलन से बाहर जाने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है। नाके लगाकर हर वाहन को चैक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अपहरण के बाद बच्चे के अभिभावकों से फिरौती की मांग भी की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वयं पुलिस अधिकारी मामले की जांच जुट गए है। एसपी मधुसूदन शर्मा ने कहा कि पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। जिला की नाकाबंदी करके सीमाएं सील कर दी गई है। जांच जारी है।