SOLAN में फिर पकड़ा चिट्टा

Crime Solan

DNN सोलन
चरस अफीम के बाद अब सोलन में चिट्टे ने पांव पसारने शुरू कर दिए है। सोलन लगातार हैरोइन चिट्टा पकडऩे के मामले सामने आ रहे है। इससे यह बात साफ हो रही है कि प्रदेश के युवाओं को भी यह नशा अपनी गिरफ्त में ले चुका है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने शुक्रवार को सोलन थाना के की पार्किंग के पास एक युवक मिथिल को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3.90 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है।

News Archives

Latest News