DNN सोलन, 7 मार्च : सोलन पुलिस ने शहर के माल रोड के नजदीक एक व्यक्ति कर शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच चल रही है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि सैनिक विश्राम गृह के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची । जहां पर रेन शैल्टर में एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60-65 वर्ष लग गई है। माैके पर मृतक के शव का वहां पर मौजूद लोगों के सामने निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कोई भी इस व्यक्ति को पहचान नहीं सका। जांच पर पाया गया कि यह व्यक्ति 15-20 दिनों से उक्त रेन शैल्टर में रह रहा था तथा इधर उधर घूमता रहता था। रात को यह व्यक्ति रेन शैल्टर में रहता था। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
