DNN सोलन
सोलन जिला में एटीएम बदल कर लोगों के पैसे ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो चुका है। यहीं कारण है कि सोलन में बार बार लोगों को एटीएम बदलकर ठगी का शिकार बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ताजा मामला सोलन जिला के कुमारहट्टी में सामने आया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज करे जांच शुरू कर दी है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मिस्री का काम करने वाला युवक कमलेश कुमारहट्टी बाजार में स्थित एटीएम में 11 अप्रैल को पैसा निकाल रहा था। पैसे न निकलने के कारण वहां पहले से खड़े 3 युवकों ने उस के पैसे निकालने के लिए मदद की व उसे एटीएम में दोबारा कार्ड डाल कर अपना पिन डालने को कहा कमलेश ने 20000 निकाल के अपना कार्ड वापिस ले लिया। 12 अप्रैल को उस ने अपने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के इसी खाते से 6000 निकाले। उस के बाद 15 व 16 अप्रैल को इस के खाते से पैसे निकले। उसे पता तब चला जब 17 अप्रैल को वो अपनी पासबुक में एंट्री करवाने बैंक में गया। अलग अलग एटीएम से उस के खाते से 2 दिन में ही करीब 95000 निकल चुके थे। हैरत तो इस बात की है कि जब बचत खाते की एक दिन की पैसा निकालने की लिमिट ही 25000 होती है तो दो दिन में खाते से 95000 कैसे निकल गए।बैंक द्वारा की एंट्री में भी दो दिनों में ऊपरोक्त सारा पैसा निकला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।