DNN सोलन
कंडाघाट पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 2.31 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्जकर उसे हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार कंडाघाट थाना की टीम बीती रात्रि को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक टैक्सी गाड़ी को तलाशी के लिए रोक गया। तलाशी के दौरान गाड़ी के चालक 25 वर्षीय निर्मल शर्मा कंडाघाट के कब्जे से 2.31 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने की है।