SOLAN निजी होटल कर रहा था बिजली चोरी FIR

Crime Solan

DNN धर्मपुर
जिला के धर्मपुर क्षेत्र में विद्युत बोर्ड की टीम ने एक निजी होटल में बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। इस संंबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड सब डिवीजऩ धर्मपुर के सहायक अधिशाषी अभियंता ने बोर्ड की टीम व पुलिस के साथ एक निजी होटल में छापा मारा और होटल प्रबंधकों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा इस मामले में सहायक अधिशाषी अभियंता गौरव अधीर ने धर्मपुर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। छापे के दौरान टीम ने पाया कि होटल प्रबंधकों ने वहां से गुजर रही एलटी लाइन से बिना किसी इलेक्ट्रिक मीटर के कनेक्शन लिया था, जोकि पूरी तरह गैर कानूनी है। इस दौरान 15 मीटर वायर, एक इन्वेर्टर भी बरामद किए गए। पुलिस ने शिकायत के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News