Solan नशीली दवाओं के साथ एक गिरफ्तार

Crime Solan

DNN सोलन

नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सोलन पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके बरामद की गई नशीली दवाइयों को ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जा रहा है। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने दोहरी दीवार के समीप नाकाबंदी के दौरान एक युवक अंकुश कुमार निवासी कांगडा उम्र 31 वर्ष को 190 प्रतिबंधित टेबलेटस नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गए टेबलेट्स के बारा में वह कोई भी वैध लाइसेंस पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ धारा 18 ड्रग एंड कास्मेटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाई की गई । मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News