Solan नशा तस्कर की करीब 43 लाख रुपए की संपत्ति सीज

Crime Others Solan

Dnewsnetwork

सोलन पुलिस (Solan Police) ने एक नशा तस्कर की करीब 43 लाख रुपए की संपत्ति सीज की है। यह संपत्ति नशा तस्करी से अर्जित की गई है। फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि थाना धर्मपुर पुलिस ने आरोपी धनी राम निवासी जाडली, उम्र 62 वर्ष, के कब्जे से 736 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम और नकद 1,00,000 रुपये बरामद किए थे तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच पूरी होने के बाद 3 अप्रैल 2019 को आरोपपत्र अदालत में पेश किया गया है, जो अभी विचाराधीन है। उन्हाेंने बताया कि इस मामले की फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के दौरान पाया गया कि धनी राम लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त था जो लंबे समय से अपने इलाके के तस्करों व ग्राहकों को चरस तथा अफीम जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था तथा अपने चुनिंदा ग्राहकों को योजनाबद्ध तरीके से चरस तथा अफीम की सप्लाई करता था। जिससे इस ने ड्रग्स के अवैध कारोबार से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर काफी अधिक सम्पति अर्जित की। वर्ष 2018 के दौरान आरोपी धनी राम ने नशे के कारोबार की अवैध कमाई से अपने पुत्रों संजीव कुमार व नीलम कुमार के नाम दो गाड़ियां और एक टिप्पर खरीदे थे जबकि आरोपी के पास कोई वैध व्यवसाय नहीं था। केस में वित्तीय जांच के दौरान आरोपी और उसके सहयोगियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति कुल करीब 43 लाख रुपए को अब सीज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरोपी धनी राम थाना कुनिहार दर्ज मामले में जेल में है जिनमें उसके कब्जे से कुल 1.622 किलोग्राम चरस और 1.624 िकिलोग्राम अफीम बरामद हुई थी। जिसमें भी वित्तिय अन्वेषण अमल में लाया गया था जिसमें आरोपी धनीराम उपरोक्त द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अपने तथा अपने परिजनों के नाम पर अर्जित की गई मुबलिग 6 करोड़ 34 लाख रुपए से ज्यादा की सम्पति जिसमें आलीशान मकान, रेस्टोरेंट और होम स्टे, कमर्शियल व्हीकल्स जैसे जेसीबी और अन्य वाहन, सोने के आभूषण, बैंक खातों में नकदी को सीज / फ्रीज करके सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को भेजा गया गया था, जहां से इस अवैध संपत्ति की जब्ती को कन्फर्म करके आदेश पारित किए गए हैं।

News Archives

Latest News