SOLAN नप ठेकेदार यूनियन बैकफुट पर, नहीं हुआ प्रदर्शन

Others Solan

DNN सोलन
सोलन नगर परिषद के ठेकेदारों ने तय कार्यक्रम के तहत शनिवार को नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया। मामले को लेकर ठेकेदारों के बीच ही विवाद हो जाने के कारण एक धड़े को इस मामले में बैकफुट पर आना पड़ा। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद ठेकेदार यूनियन के प्रधान करणजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को ठेकेदारों की बैठक में मात्र यूनियन के चुनाव हुए हैं और ठेकेदारों की किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने की कोई योजना नहीं थी। उन्होंने कहा कि यूनियन का जो आंतरिक मामला था। उसे बैठ कर सुलझा लिया गया है। जानकारी के अनुसार सोलन नगर परिषद ठेकेदार यूनियन की तरफ से सोलन मीडिया को शुक्रवार को फोन किए गए और जानकारी दी गई कि नगर परिषद में कुछ टेंडर अंडर द टेबल लगे हैं। जिन के विरोध में ठेकेदार शनिवार को 11:00 बजे नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इस सूचना पर मीडिया की टीमें शनिवार को नगर परिषद में पहुंची, लेकिन ठेकेदारों ने प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके किसी साथी ने मीडिया को गलत सूचना दी हैं। वही पता चला है कि ठेकेदार यूनियन में इस मामले को लेकर आपस में ही तलवारें खिंच गई हैं। ठेकेदार यूनियन के नाराज सदस्य शनिवार को सुबह ही धरने की तैयारी में जुट गए थे लेकिन ठेकेदार यूनियन के पूर्व प्रधान विवेक डोभाल सहित अन्य पदाधिकारियों के नाराज ठेकेदारों को समझाने के बाद यह विवाद यूनियन के अंदर ही खत्म कर दिया गया। चर्चा है कि काम ना मिलने वाले ठेकेदारों को अगली बार कार्य दिलाने का वादा करने के बाद यह मामला शांत हो गया है।
वहीं नगर परिषद ठेकेदार यूनियन के प्रधान करणजीत ने कहा कि अंडर टेबल काम मिलने का कोई मामला नहीं है और इस संबंध में किसी ने मीडिया को गलत सूचना दी है। उन्होंने कहा कि सभी ठेकेदार एकजुट हैं और एकजुटता से शनिवार को ठेकेदार यूनियन के द्वारा चुनाव करवाए गए जिनमें उन्हें फिर से यूनियन का प्रधान बनाया गया है।

News Archives

Latest News