DNN सोलन, 29 मार्च : सोलन पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों को सलाखों के पीछे डालने के बाद कई तस्करों की संपत्ति जब्त करना शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस 15 आरोपियों की 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति जब्त कर चुकी है। एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलन पुलिस ने जुलाई 2023 से नशा तस्करों के ख़िलाफ़ जबरदस्त मोड में काम करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत 157 मामले दर्ज किए है। जिनमें कुल 345 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए तस्करों की संपत्ति को जब्त करने की प्रकिया जिला में पहली बार शुरू की। सोलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 03 मामलों में संलिप्त 7 आरोपियों की करीब 3 करोड़ 53 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति को पुलिस द्वारा जब्त किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2025 में 02 मामलों में संलिप्त 8 आरोपियों की करीब 1 करोड़ 53 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। अब तक कुल 15 आरोपियों की 5 करोड़ से ज़्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि तस्करी के मामलों में शामिल हरियाणा के सिरसा ज़िला के रहने वाले आरोपी गुरप्रीत सिंह तथा चंडीगढ़ निवासी आरोपी कपिल गर्ग व उसके सहयोगी , बिलासपुर निवासी आरोपी पिंटू जिसके खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज थे और आरोपी विजय सोनी और उसके सहयोगियों की संपत्ति जब्त की गई है । इनमें इनके आलीशान होटल, प्लॉट्स, लक्ज़री गाड़ियां,कैश डिपॉजिट्स ,फिक्स्ड डिपॉजिट्स आदि शामिल हैं। जिनमें ज्यादातर संपत्तियां बाहरी राज्यों में जब्त की गई हैं। इसके अतिरिक्त मादक पदार्थ के अन्य मामलों में भी संपत्ति जब्ती की प्रक्रिया चल रही है।
