DNN सोलन, 19 फरवरी
सोलन के सलोगडा में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है और व्यक्ति की मौत का कारण रास्ते से नीचे गिरना लग रहा है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि सलोगडा में हार्डवेयर की दुकान के समीप नाली में एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। जिस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौका पर पहुंची और पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जांच में पुलिस ने पाया कि यह शव किसी व्यक्ति का है जिसकी उम्र करीब 35-40 वर्ष लग रही है। निरीक्षण के दौरान मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। आसपास के लोगों व प्रवासी मजदूरों को यह शव दिखाया गया, लेकिन कोई भी इसकी पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जिस जगह पर मृतक का शव पड़ा था उसके ऊपर लगे डंगे पर रगड़ के निशान पाए गए तथा तथा डंगे में लगे पानी की निकासी की पाइपें ताजी टूटी हुई पाई गई । इसके अतिरिक्त मृतक के शव पर हरे घास की बेल लिपटी पाई गई। जिस स्थान पर मृतक का शव पड़ा था उससे करीब 30-35 फीट पर एक कमीज लटकी हुई पाई गई जिससे यही प्रतीत हो रहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति पहाड़ी से फिसल कर गिर गया व उसकी मौत हो गई । जांच के दौरान यह भी पाया गया की जिस जगह से मृतक गिरा है वहां से आगे कोई भी रास्ता नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।