Solan के व्यापारी के साथ 1.05 करोड़ की धोखाधड़ी

Crime Solan

DNN सोलन, 24 नवंबर
गुड़गांव की एक कंपनी द्वारा सोलन ( Solan) के एक व्यापारी के साथ परवाणू में एक प्लाट को लेकर हुई डील के दौरान करीब 1.05 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने परवाणू थाना में मामला दर्ज किया है। छानबीन शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सोलन निवासी विनय बंसल ने कहा कि उसने मेसर्स हिमाचल सोप एंड डिटर्जेंट प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव में है के डायरेक्टर्स धर्मेंद्र सिंह, ललिता व पूनम सक्सेना से परवाणू सेक्टर 5 स्थित प्लॉट नंबर 24 का सौदा किया था। इसका बकायदा 29 सितंबर 2021 को एक एग्रीमेंट भी हुआ था, जिसमें राम किशोर सक्सेना ने उपरोक्त लोगों की गारंटी दी थी। विनय का कहना है कि एग्रीमेंट के अनुसार उन्होंने 30 सितंबर 2021 को 1.05 करोड़ की धनराशि भी उक्त पार्टी को दे दी थी।

इनमें से 1 करोड़ उन्होंने बैंक से आरटीजीएस (RTGS) हुई थी। जबकि उसने 5 लाख रुपए राम किशोर सक्सेना को नगद दिए थे। शिकायतकर्ता ने कहा कि लगभग एक साल होने के बाद धर्मेंद्र सिंह, ललिता व राम किशोर सक्सेना बिना किसी ठोस कारण उनके नाम संबंधित प्लॉट की लीज डीड ट्रांसफर करने से मुकर गए हैं। यही नहीं एडवांस दिए गए 1.05 करोड़ देने से भी इंकार कर रहे हैं। जिसके बाद अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है और पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। एसपी वीरेंद्र शर्मा (Verinder Sharma) ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News