SOLAN के युवा व्यवसायी समधर्ष सूरी को ROYAL AMERICAN UNIVERSITY ने दी डाक्टरेट की डिग्री

Education Solan

DNN सोलन

सोलन के युवा व्यवसायी समधर्ष सूरी को रायल अमेरिकन विश्वविद्यालय ने आनरेररी डाक्टरेट की उपाधी से नवाजा है। यह डिग्री उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुंबई में दी गई। आपको बता दे कि समधर्ष सूरी सोलन के एसबीपी टूअर एंड ट्रेवल चलाते है और उन्हें माध्यम से देश के लोग विदेशों की सैर पर जाते है। सूरी को करीब 150 देशों में टूअर एंड ट्रेवल के व्यवसाय में बेहतरीन कार्य करने पर इस उपाधी के लिए चुना गया है। डिग्री से नवाजे जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत में समधर्ष सूरी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सोलन के देहूंघाट में एसबीपी टूअर एंड ट्रेवल चला रहे है और देश भर के लोग उनके माध्यम से विदेशों की सैर पर जाते है। इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें रायल अमेरिकन विश्वविद्यालय ने आनरेररी डाक्टरेट की उपाधी से नवाजा है। जिनके लिए उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया है।

News Archives

Latest News