Solan के धर्मपुर में प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 1 ARREST

Crime Himachal News Kasauli Solan

DNN सोलन
धर्मपुर (Dhrampur) पुलिस ने धर्मपुर बाजार में (CRPF)  सीआरपीएफ गेट के नजदीक एक मारुती कार में सवार युवक के पास से कुछ प्रतिबंधीत दवाएं बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार को सीआरपीएफ गेट के नजदीक सड़क किनारे खड़े हुए पाया। जिसमें जोर से गाने लगे थे। पुलिस टीम ने जब गाड़ी की ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से इसका नाम व पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आयुश नेगी निवासी शिमला व उम्र 24 वर्ष बताया।

एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने जब युवक से वाहन के कागज दिखाने के लिए कहा तो उसने अपनी गाड़ी के डैश बोर्ड को खोला । गाड़ी के कागजात का बैग निकाला तो उसके साथ ही एक कागज का लिफाफा नीचे पायदान पर गिर गया जिसमें से दवाईयों के पत्ते बाहर निकल गए। उपरोक्त गाड़ी के चालक आयुश नेगी से दवाईयों की पर्ची दिखाने बारे कहा गया लेकिन यह इन दवाईयों के बारे कोई भी पर्ची/बिल आदि पेश न कर सका । उपरोक्त गाड़ी के पायदान में गिरे दवाईयों के लिफाफे को चैक किया गया तो चैक करने पर अलग अलग दवाओं के पैकेट पाए गए यह दवाएं प्रतिबंधित श्रेणी की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करकेक कार्रवाही शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News