DNN सोलन
सोलन के उभरते हुए गायक व संगीतकार रोहित ठाकुर का आठवां गाना बाजार में आ गया है। पहले ही दिन से गाने की धूम मचा दी है। यू टयूब पर यह गाना धूम मचा रहा है। गाने में संगीत रोहित ठाकुर ने स्वयं दिया है और इसका फिल्मांकन सोलन के आसपास के क्षेत्रों में ही किया गया है। रोहित सोलन के तानसेन महाविद्यालय में संगीत अध्यापक के तौर पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि उनके अभी तक 7 गाने बाजार में आ चुके है और यह उनका आठवां गाना बाजार में आया है। उन्होंने बताया कि उनके इस गाने सिरमौर वालिए में उन्होंने नए कलाकारों को अपने साथ काम करने का मौका दिया है। गाने का वाडियो जानसन द्वारा तैयार किया गया है। जबकि संगीत अनिकेत व रिआन ने दिया है। उन्होंने कहा कि गाने को तैयार करने में उनका विशेष सहयोग दीपक आर्य, आंचल वर्मा, विक्रम सिंह, विशाखा वर्मा ने किया है।