DNN सोलन
सोलन की वेद ज्योति चंदेल को करनाल में वूमैन आफ दा मिलेनियम अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें हरियाणा के करनाल में यह सम्मान मिलने से सोलन जिले का नाम रोशन हुआ है। एंटी क्रप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित नारी सम्मान कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान मिला है। गौर रहे कि वेद ज्योति को पहले भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। वे मिसेस इंडिया के फाइनल में भी अपने हुनर का जलवा दिखा चुकी है। वे सोलन में आयोजित होने वाले समाज सेवी कार्यक्रमों व संगीत कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ की हिस्सा लेती है।
