SOLAN कि इस सोसायटी ने हिमाचल व चंडीगढ़ में 500 जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया रक्त

Others Solan

DNN सोलन (श्वेता भारद्वाज)

रक्तदान को महादान बताया गया है और इसी उद्देश्य के साथ करीब 1 साल पहले सोलन में शुरू की गई हेल्पिंग सोसायटी के अभियान को जबरदस्त कामयाबी मिली है। इस अभियान के तहत सोसाइटी ने पिछले 1 वर्ष में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों व चंडीगढ़ में खून की जरूरत को पूरा करने का कार्य करते हुए करीब 500 का आंकड़ा छु लिया है। इस सोसायटी ने 500 जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाकर पुनीत कार्य किया है।

     सोसायटी के प्रधान विजय भट्टी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी का उद्देश्य पूरे भारत में रक्त उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्तदान करने वाले लोग समय पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इसे देखते हुए उन्होंने सोलन हेल्पिंग सोसाइटी का गठन जनवरी 2018 में किया था, जिसके बाद से यह सोसाइटी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और चंडीगढ़ के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद लोगों को रक्त की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इस सोसाइटी ने कुछ नए सदस्य भी बनाए जिनमेें साहिल ठाकुर, अंशुल धीमान, राम, शुभम वर्मा, रितेश, अजय, आदर्श, दीपक, पंकज ठाकुर, तन्मय, संजय,वरुण, धर्मेंदर, शिवम् व विवेक करयाल हैं। 

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *