DNN सोलन, 13 मार्च : एम.ई.एस. में नौकरी लगाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने नालागढ़ से गिरफ्तार किया है। जांच में पुलिस ने पाया है कि आरोपी निखिल ठाकुर इस प्रकार की घटनाओं को देने वाला आदतन अपराधी है और वह पहले भी सोलन क्षेत्र के 6 लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है और यह नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 13 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त आरोपी द्वारा इसी प्रकार की वारदात को नालागढ़ में भी अंजाम दिया है तथा इसके खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है । उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवेन्द्र ठाकुर निवासी दामकड़ी सोलन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि 5 महीने पूर्व इसके साली के पति मनोहर लाल ने बताया कि इसके गांव का एक व्यक्ति निखिल ठाकुर एमईएस चंडी मन्दिर में सुपरीटेंडेंट पद पर है और उसने बताया कि एमईएस में कुछ भर्तियां निकली है। जिन्होंने आईटीआई या कोई डिप्लोमा किया हो उन्हें रखना है तथा निखिल ठाकुर की अच्छी जान-पहचान है । जिस पर इसने मनोहर लाल को बताया कि इसके बेटे ने आईटीआई की है। उसके कुछ दिनों के बाद इसे फोन आया। फोन करने वाले ने इसे अपना नाम निखिल बताया तथा कहा की अपने बच्चों के आईटीआई के डिप्लोमा, आधार कार्ड़ इत्यादि इसे पर व्टसएप्प पर भेजो । जिस पर इसने अपने बेटे व
बेटी के कागजातों को उसे व्टसअप पर भेज दिए । उसके अगले दिन उस व्यक्ति का फोन आया तथा कहा कि बच्चों के कागज कर्नल साहब एमईएस चण्ड़ी मंदिर ने सत्यापित कर दिए है तथा आपको 50000 रुपए कागजातों व अन्य प्रकिया के लिए देने होंगे । जिस पर इसने निखिल ठाकुर के दिए गए पर बैंक से 50,000 रुपए स्थानांतरित करवा दिए । उसके पश्चात अगले दिन निखिल ठाकुर ने और पैसे देने को कहा तो इसने अलग- अलग तिथियों पर निखिल ठाकुर को कुल गूगल पे के माध्यम से कुल 1,22,000 रु0 स्थानांतरित किए है । इसके बाद जनवरी माह में निखिल ठाकुर ने व्टसअप पर बेटे तपन का ऐप्वाइटमेंट पत्र भेजा और बेटे को चंडी मंदिर पंचकूला में 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच रिपोर्ट करने के आदेश थे। इसके पश्चात निखिल ठाकुर ने इसके फोन उठाने बंद कर दिए । इसके अतिरिक्त मनोहर लाल ने भी निखिल को पैसे दिए है । इसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि निखिल नाम का कोई भी व्यक्ति एमईएस चंडी मंदिर में नौकरी नहीं करता है । इस शिकायत को दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की और इस मामले के आरोपी निखिल ठाकुर निवासी कसौली को नालागढ़ से गिरफ्तार किया गया।