SOLAN उसे महंगा पड़ा मंत्री की धौंस मारना हुई ये कार्रवाई 

Crime Solan
DNN सोलन
केेंद्रीय मंत्री का नाम लेकर सोलन पुलिस को धौंस मारना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। उसका चालान तो हुआ ही साथ ही उसके खिलाफ सरकारी ड्यूटी पर बांधा उत्पन्न करने पर रपट डालकर कार्रवाई भी शुुरू की। मामला सोलन के माल रोड का है। यहां पर एक व्यक्ति के वाहन के कारण जाम लग रहा था और जब यातायात पुलिस प्रभारी ने उसे वाहन हटाने को कहा, तो उसने तबादले की धमकी दे डाली और हंगामा किया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा व्यक्ति का चालन करके उसके खिलाफ रपट डालकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

News Archives

Latest News