DNN सोलन
31 अगस्त। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 केवी विद्युत फीडर के आवश्यक कार्य के कारण 02 सितम्बर, 2021 को सोलन के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 सितम्बर, 2021 को प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक टैंक रोड, फोरेस्ट रोड, बघाट पैलेस, नानक विला, खलीफा लाॅज, आॅफिसर्ज काॅलोनी, जेबीटी रोड, कोटलानाला, धोबीघाट, डिग्री काॅलेज, पावर हाउस रोड, डमरोग, सेरी, खनोग, मत्यूल, उपायुक्त आवास, बजरोल, नड़ोह, शूलिनी नगर के क्षेत्रांे, मिल्क चिलिंग प्लांट तथा इसके आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं विद्युत उपमण्डल कण्डाघाट के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र की मुरम्मत तथा 33 केवी विद्युत लाइन कथेड़ के समीप आवश्यक कार्य के दृष्टिगत विद्युत उपमण्डल कण्डाघाट व विद्युत उपमण्डल सोलन के नम्बर-3 के तहत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता रमेश शर्मा ने आज यहां दी।
रमेश शर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 02 सितम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक कण्डाघाट, सिरीनगर, अड्डा धाली, कून, पड़ाव, चायल, डूबलू, हिन्नर, कुरगल, दोची, साधुपुल, बीशा, बाशा, चायल रोड, वाकनाघाट, जेपी विश्वविद्यालय, छावशा, डूमेहर, गलू सहित सोलन विद्युत उपमण्डल नम्बर 03 के अधीन पड़ने वाले क्षेत्रों चम्बाघाट, एरीमा, एचआरटीसी वर्कशाॅप, औद्योगिक क्षेत्र बसाल, कथेड़, डांगरी, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी बसाल, कालाघाट, पत्ती, धरोट, नूई तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले दिन बाधित की जाएगी। उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।