SOLAN अवैध शराब की 30 व 24 बोलतें बरामद

Crime Solan

DNN सोलन
सोलन (Solan) पुलिस ने सलोगड़ा के नजदीक अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसपी अशो क वर्मा (Ashok Verma) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गांव सलोगड़ा में लिंक रोड में एक गाड़ी सड़क के साथ खड़ी थी। चालक सीट पर एक युवक बैठा था। जिसने पूछने पर अपना नाम (Aman Gupta) अमन गुप्ता बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की के अन्दर अंग्रेजी शराब की 30 बोतलें तथा 24 बोतलें बीयर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News