SOLAN सरकारी स्कूल के अध्यापक सहित चिट्टा चरस अफीम के साथ 5 गिरफ्तार

Crime Solan

 

DNN सोलन
सोलन पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ते हुए एक ही रात में 5 युवकों को अलग-अलग मामलों में चिट्टे व चरस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पुलिस की इस मुहिम के बाद नशे के तस्करों के बीच खलबली मच गई है। एएसपी शिव कुमार शर्मा के अनुसार विभिन्न चार मामलों में 5 युवक गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। अहम बात यह है कि आरोपियों में एक सरकारी स्कूल का अध्यापक भी है। जिससे यह साफ हो रहा है कि नशा किस कदर समाज में जड़े फैला चुका है। वहीं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से इन मामलों की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों को या इसका सेवन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के अनुसार पंकज निवासी जुब्बल, हरदेव उर्फ हनी निवासी बेर खास सोलन के पास से 3.32 ग्राम चरस, 2. 57 ग्राम अफीम तथा 0.25 ग्राम चिट्टा कालाघाट के पास नशे का यह सामान तब बरामद हुआ जब वह एक कार में सवार होकर जा रहे थे। इनमे पंकज सरकारी स्कूल में अध्यापक है। एक अन्य मामले में पुलिस ने कपिल देव निवासी चौपाल शिमला के खिलाफ दर्ज किया हैं। पुलिस ने उससे डमरोग रोड़ पर 3.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इसके अतिरिक्त सतीश कुमार निवासी सोलन से पुलिस ने मझगाँव के पास 1.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एक अन्य मामले में पुलिस ने महेंद्र ठाकुर निवासी ब्रूरी से चंबाघाट के पास 0.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

News Archives

Latest News