DNN सोलन
कोरोना वायरस व लॉक डाउन को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के माध्यम व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने का कार्य प्रदेश भर में शुरू किया हुआ है। लेकिन कुछ लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन जिला के नालागढ़ में सामने आया है और इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। एडीसी विवेक चंदेल ने बताया कि नालागढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति ने प्रशासन को सूचना दी कि उसके घर में भरपूर राशन नहीं है। इस सूचना पर प्रशासन की टीम समाजसेवी संस्थाओं के लोगों के साथ इस व्यक्ति के घर पर खाद्य सामग्री व सब्जी देने पहुंची, लेकिन टीम के सदस्य तब हैरान हो गए जब उन्होंने देखा कि व्यक्ति के घर में सब्जी आटा सहित अन्य खाद्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में मौजूद थी, लेकिन बावजूद इसके यह व्यक्ति प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर सुबह से ही कई बार फोन करके राशन की मांग कर रहा था। प्रशासन की टीम ने पाया कि इस व्यक्ति के घर में पर्याप्त सब्जी व राशन था बावजूद इसके इसने लोगों की सहायता के लिए वितरित किए जाने वाले राशन की मांग की। इसके बाद व्यक्ति के खिलाफ नालागढ़ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।