DNN सोलन, 10 अक्तूबर :
जिला पुलिस ने हैराेइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से क़रीब 7 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम जब पुलिस थाना धर्मपुर के क्षेत्र में गश्त पर थी तो उक्त टीम को सूचना मिली की पंकज उर्फ पंकू नाम का युवक मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त में संलिप्त रहता है। यह अपनी स्कूटी पर सवार होकर परवाणू से धर्मपुर की ओर आ रहा है, यदि इसी समय इसकी स्कूटी की तलाशी ली जाए तो काफी मात्रा में हैरोईन बरामद हो सकती है। इस सूचना पर उक्त स्पैशल टीम द्वारा तुरंत फलाइ ओवर रेलवे फाटक के समीप नाकाबन्दी करके परवाणू से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी । नाकाबन्दी के दौरान समय शाम परवाणू की तरफ से एक स्कूटी आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान स्कुटी पर सवार एक युवक जिसका नाम व पता पंकज कुमार उर्फ पंकु निवासी कसौली को क़रीब 7 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।