DNN सोलन
29 दिसंबर। सोलन महाविद्यालय इकाई के द्वारा एसएफआई का 52 वां स्थापना दिवस मनाया गया। सबसे पहले इकाई अध्यक्ष शिवानी ने झंडा फहरा कर सबको स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी । उसके पश्चात जिला अध्यक्ष वंशिका ने स्थापना दिवस को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एसएफआई की स्थापना 27 से 30 दिसंबर 1970 में केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुई थी।
एसएफआई 1970 के बाद आज तक छात्रों की मांगों को लेकर संघर्षरत रही है और आने वाले समय में भी छात्रों की मांगों को लेकर संघर्ष करते रहेगी। एसएफआई जब बनी थी तब से लेकर आज तक सबको शिक्षा सबको काम के नारों को लेकर आंदोलनरत रही है। एसएफआई का मानना है कि सबको शिक्षा सबको रोजगार मिलना चाहिए। अगर हम आज के परिपेक्ष में देखे तो आज शिक्षा को बाजार की वस्तु बना कर रख दिया है। अगर आज हम देखे तो आज शिक्षा सबसे बड़ा देश के अंदर व्यापार की वस्तु बनी है जिसके पास पैसा है,वही शिक्षा ले सकता है । जिसके चलते लगातार शिक्षा का निजीकरण व्यापारिकरण और भगवाकरण करने की कोशिश लगातार सरकारों की रही है। इसके खिलाफ आज भी छात्रों को लामबंद होते हुए एक निर्णायक लड़ाई लड़ने की जरूरत है, ताकि सबको शिक्षा सबको रोजगार मिल सके। रोजगार की बात करें तो पूरे देश के अंदर करोड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा घूम रहे हैं जिनके लिए कोई स्थाई रोजगार नही है। एसएफआई बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग भी करती है। इस मौके पर— वंशिका,शिवानी, संतोष नेगी, संजय नेगी,अंकिता, आर्यन,कृतिका,आयुष,मयंक , सार्थक इत्यादि लोग शामिल रहे।
