Solan पैसा लेने के चक्कर में पत्नी का बनाया फर्जी डेथ सर्टिफिकेट पुलिस ने किए 3 गिरफ्तार

Crime Others Solan
DNN सोलन
इंश्योरेंस का पैसा लेने के लिए अपनी ही पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले शख्स सहित 3 लोगों को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें फर्जी मृत्यु दिखाकर प्रमाण पत्र बनाने वाला आराेपी व सोलन नगर निगम का एक कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक महिला के पति ने अपनी ही पत्नी की करीब 85 लाख रुपए की इंश्योरेंस के चक्कर में यह पूरा मामला रचा।
एसपी गौरव सिहं ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु नगर निगम सोलन बिमला वर्मा के कार्यालय से पुलिस थाना सदर सोलन में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमें कहा गया था कि 7 जनवरी 2025 को जन्म व मृत्यु शाखा नगर कार्यालय सोलन में मोनिका गोयल पत्नी विशाल गोयल के नाम से फार्म नंबर 02 पर मृत्यु रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस फार्म पर सुरेश शर्मा व गगन के नाम व मोबाइल नंबर लिखे थे और दोनों के हस्ताक्षर थे। इसके अलावा इस फार्म पर नगर निगम कर्मचारी धर्मपाल के भी हस्ताक्षर थे । यह फार्म धर्मपाल द्वारा ही नगर निगम कार्यालय में जन्म मृत्यु शाखा में जमा करवाया गया था। इस फार्म के अनुसार ही मृत्यु का पंजीकरण 14 जनवरी 2025 को किया गया था और 15 जनवरी 2025 को एक आवेदन मोनिका गोयल की मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के लिए विशाल गोयल द्वारा रजिस्ट्रार जन्म एवं मृत्यु कार्यालय नगर निगम सोलन में दिया गया था। जिसपर मोनिका गोयल के प्रमाण पत्र की 5 प्रतियां नगर निगम द्वारा उसी दिन जारी कर दी गई थी। इसके बाद 1 फरवरी 2025 को मोनिका गोयल के नाम से आवेदन इस कार्यालय में प्राप्त हुआ जिसमें लिखा गया था कि उनके नाम पर किसी ने चंबाघाट शमशानघाट में गलत अंतिम संस्कार दिखाकर उनका डेथ सर्टिफिकेट बना लिया है। मोनिका ने उस प्रमाण पत्र को रद्द करने के लिए नगर निगम को कहा क्योंकि वह स्वस्थ व सकुशल थी।
जिसपर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि फर्जी मृत्यु दिखाकर यह प्रमाण पत्र तैयार किया गया है। जिस विशाल गोयल नामक व्यक्ति ने यह सर्टिफिकेट बनवाया है वह वर्ष 2014 से 2016 तक सन्नी साइड सोलन में अपनी पत्नी सहित रहता था और यह मामला सामने आने के बाद से यह आरोपी फरार हो गया था और उसका फ़ोन स्विच ऑफ था । पुलिस ने जांच जारी रखते हुए इस मामले में शुक्रवार को आरोपी विशाल गोयल निवासी माया गार्डन जीरकपुर पंजाब उम्र 50 वर्ष को जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है । एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी की पत्नी मोनिका गोयल की आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फइनेंस से 85 लाख रुपयों की इंश्योरेंस पॉलिसीज है तथा उन्हीं पैसों के लालच में इसने यह काम किया है। इसे पैसे की जरूरत थी और इसी बीच आरोपी को पता चला था कि सोलन में आसानी से फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाते है तथा इसे पता चला था की एक सुरेश शर्मा नामक व्यक्ति जो सोलन में रहता है कमीशन देकर जाली मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा देता है । जिसके बाद इसने सुरेश से संपर्क किया और उससे अपनी पत्नी का पुराना आधार कार्ड व राशन कार्ड देकर उसका जाली मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवाया। जांच के दौरान पाया गया कि उक्त मामले में अन्य व्यक्ति धर्मपाल जोकि नगर निगम का कर्मचारी है भी इस मामले में शामिल रहा है। पुलिस थाना सदर सोलन की ने मामले में दो और आरोपियों सुरेश शर्मा निवासी पच्छाद उम्र 64 वर्ष व श्मशान घाट में काम करने वाले नगर निगम के कर्मचारी धर्मपाल निवासी धोबीघाट रोड सोलन उम्र 48 वर्ष को भी गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच चल रही है। विशाल गोयल को न्यायालय में पेश करके 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

News Archives

Latest News