Solan नशीली दवाओं की 2540 गोलियां बरामद युवक युवती गिरफ्तार

Crime Solan


DNN सोलन (Solan), 19 मार्च : सोलन पुलिस की टीम ने नशीली दवाओं की 2540 गोलियां बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि सोलन पुलिस की एस.आई.यू टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर टोल प्लाजा सनवारा के पास स्कूटी सवार एक युवक और युवती को रोका। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मुकेश उर्फ तौई निवासी गांधी मोहल्ला चौक बाजार सोलन व पूजा निवासी मशोबरा तहसील व जिला शिमला के तौर पर हुई। चैकिंग के दौरान इनके पास से प्रतिबंधित व नशीली दवाइयों की 2540 गोलियां बरामद हुई। इस दवा का दाेनों कोई भी परमिट या लाइसेंस पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके दवाओं को ड्रग निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है । स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News