DNN सोलन
सोलन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में सोलन पुलिस असमंजस की स्थिति में फंसी हुई है। दरअसल इस शव की पहचान तो हुई है, लेकिन अस्पताल में जो नाम पता दर्ज है उस आधार पर पुलिस मृतक के घर तक नहीं पहुंच पाई है। अब शव अस्पताल के शव गृह में पड़ा है। मृतक के परिवार के सदस्यों का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पेट दर्द की शिकायत के चलते इस व्यक्ति को कुछ लोग अस्पताल लेकर आए और उसे भर्ती रवाकर चले गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद जब शव को लेने कोई नहीं आया, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पर्ची पर दर्ज नाम पता के आधार पर उसकी शिनाख्त गणेश निवासी कुमारहट्टी के तौर पर की, लेकिन जब पुलिस ने इस आधार पर व्यक्ति को लेकर जानकारी जुटानी शुरू की, तो उसे पहचानने वाला कोई नहीं मिला। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को अस्पताल प्रशासन से इस संदर्भ में सूचना मिली थी अस्पताल में इलाज के दौरान इस व्यक्ति ने अपना नाम गणेश बताया, लेकिन अभी तक इस व्यक्ति के शव को लेने कोई नहीं आया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की फोटो व अन्य पहलुओं के माध्यम से पुलिस इसके घर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।