Shimla News लोक निर्माण मंत्री 22 को धामी तथा 23 को थाची के प्रवास पर

Others Politics Shimla

DNN शिमला

लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 22 व 23 जनवरी, 2025 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे धामी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
शहरी विकास मंत्री 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत थाची में विभिन्न विकास कार्यो जिसमें थाची-रेहाना सम्पर्क मार्ग पर सैंज खड्ड पर पुल, पंचायत सामुदायिक केन्द्र थाची, ग्राम पंचायत थाची के शालीघाट में सामुदायिक केंद्र तथा शाली से नलावन एम्बुलेंस सड़क का उद्घाटन करेंगे।

News Archives

Latest News