DNN कंडाघाट (लवली)
कंडाघाट में शिमला की ओर जा रही 5 गाडिय़ां आपस में टकरा गई। घटना के दौरान हाइवे पर जाम भी लगा। जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद खुलवाया। वहीं घटना के बाद वाहन चालकों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने से इंकार कर दिया और सभी के बीच समझौता हो गया।
जानकारी के अनुसार सड़क पर सबसे आगे चल रही कार के सामने अचानक एक गाड़ी आ गई जिससे टक्कर बचाने के लिए ब्रेक लगा दी। अचानक ब्रेक लगाने के कारण इस कार के पीछे चल रहे अन्य करीब 5 गाडिय़ां एक दूसरे से टकरा गई। इसके बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम लग गया। इसके चलते जनता परेशान हुई। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद जाम खुलवाया गया। गाड़ी मालिकों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया और सभी के बीच समझौता हो गया।