DNN नालागढ़
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ से प्राप्त सूचना के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 08 मार्च, 2025 को विद्युत उपकेन्द्र रामशहर से संचालित कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता देवेन्द्र कौंडल ने दी।
देवेन्द्र कौंडल ने कहा कि 08 मार्च, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक मुख्य क्षेत्र रामशहर, दिग्गल, चमदार, छिआछी, मनलोगकलां, उख्खू, डोली, बेहली, गेंदू की धार, गुनाहा, धरमाणा, बहेड़ी, सुन्ना, बड़ोग, बायला, पहाड़ी चिकनी, लुनस, मटूली, महादेव, सौर, कोट, रजवाह, सनेड, पन्जली, लगदाघाट आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी तथा इन क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावितों क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की