Dnewsnetwork (DNN)
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को घर द्वार पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। राम कुमार ने आज बद्दी तहसील के मानपुरा में 10 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित, फील्ड कानूनगो कार्यालय का लोकार्पण किया।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि मानपुरा में फील्ड कानूनगो कार्यालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को घर द्वार सुविधा मिलेगी और उन्हें राजस्व कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
राजस्व से संबंधित सभी कार्य स्थानीय स्तर पर इसी कार्यालय से संचालित किए जाएंगे, जिससे क्षेत्रवासियों के समय और धन की भी बचत होगी।
उन्होंने कहा कि गत ढाई वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक और विकासात्मक दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण कार्यालय खोले गए हैं, जिनमें बद्दी में उपमण्डलाधिकारी कार्यालय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, कल्याण अधिकारी कार्यालय तथा पट्टा में खंड विकास अधिकारी कार्यालय शामिल हैं।
विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को बेहतर सुविधा एवं समय पर योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिनका लाभ शीघ्र ही आम जनता को प्राप्त होने लगेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बरोटवाला तथा पट्टा में भी कानूगो कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की जन समस्याएं भी सुनी और इन्हें शीघ्र निपटान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक ने संत कबीर दास जयंती की लोगों को बधाई दी, मंदिर में माथा टेका तथा सभा को 5100 रुपए प्रदान किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मानपुरा के प्रधान नामदेव, उप-प्रधान ज्ञानचन्द ठाकुर, ग्राम पंचायत किशनपुरा के प्रधान सुरजन सिंह,उप-प्रधान अब्दुल गफ्फुर, ग्राम पंचायत नंदपुर की प्रधान भोली, डेहला की प्रधान नीलम, संत कबीर दास जी सभा के प्रदेश अध्यक्ष बाबू दयाराम तथा सभा के अन्य सदस्य व पूर्व प्रधान मस्त मुहम्मद, ग्राम पंचायत थाना की प्रधान सुमन, ग्राम पंचायत नालका के प्रधान मेहर चंद, ग्राम पंचायत लोधी माजरा के पूर्व प्रधान रामलाल, उपमंडलाधिकारी नालागढ़ व बद्दी राजकुमार, तहसीलदार बद्दी सतीन्द्र जीत, नायब तहसीलदार जगदीश तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।