DNN सराहां (सुरेश कुमार)
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ता जनजन तक पहुंचाएं ताके प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। यह बात पच्छाद के विधायक सुरेश कश्यप ने चाँदयों में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहीं उन्होंने आगामी लोस चुनाव के मद्देनजर सभी कार्यकर्ताओं को कमर कसने को कहा। कश्यप ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के तहत आज देश प्रगति की रहा पर चल रहा है और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए आयामों को छू रहा है। इससे पूर्व विधायक ने 3 लाख से निर्मित आंगनवाडी केंद्र भवन डिम्बर, 2.5 लाख से निमित सामुदायिक भवन मधेना, व 10 लाख से निर्मित सम्पर्क मार्ग मधेना से जगांजी की सेर तथा 2 लाख से निर्मित सामुदायिक भवन चाँदयों का लोकार्पण किया। इस मौके पर विधायक ने सामुदायिक भवन धारनु के लिए 2 लाख,सामुदायिक भवन डिम्बर के लिये 3 लाख,सामुदायिक भवन बनॉलटा के लिए अतिरिक्त राशि 50 हजार,सामुदायिक भवन मधेना के किचन के लिए 1 लाख तथा सम्पर्क मार्ग घोड़ी से डांग के लिए 1.50 लाख देने की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नहरू,पूर्व बीडीसी अजय शर्मा,नीलम,रीता देवी,निर्दोष,मोहन दत्त, देवेंद्र सिंह,लेखराज,कुसम देवी,राजेन्द्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
