Mandi News बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने किया धडवाहन शिवा कलस्टर का निरीक्षण

Mandi Others

-स्थानीय लोगों से किया परियोजना का लाभ उठाने का आह्वान

DNN मंडी, 02 दिसम्बर। बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने आज बल्ह क्षेत्र के धड़वाहन सैहल शिवा कलस्टर का दौरा किया तथा इस शिवा कलस्टर के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों से परियोजना से संबंधित जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर बागवानी सचिव सी0 पाल रासू को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि इस परियोजना के अंतर्गत थड़वाहन में 17 हेक्टेयर भूमि को कवर किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से अमरूद की फसल लगाई गई है, जिसमें ललित, स्वेता, हिसार सफेदा इत्यादि प्रजाति के पौधे लगाए गए हैैं। इसमें लगभग 1667 पौधों से फल के नमूने आना आरंभ हो गए हैं। दो बागवानों ने अभी अपने फल बेचने भी आरंभ कर दिए हैं।
बागवानी सचिव सी0 पाल रासू ने बताया कि शिवा परियोजना प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
उन्हांेने स्थानीय बागवानों व किसानों से शिवा परियोजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है, ताकि बागवानी के माध्यम से उनकी आर्थिकी में बदलाव लाया जा सके। उन्होंने वर्तमान पीढ़ी से पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया तथा कहा कि बागवानी से जुड़ने वालों को सरकार हरसंभव मदद प्रदान कर रही है।
इस अवसर बागवानी विभाग के उप-निदेशक डॉ0 संयज गुप्ता, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ0 राजेश शर्मा, उद्योग विकास अधिकारी डॉ0 शिवाली धीमान, सहायक उद्यान विकास अधिकारी दीना नाथ सैणी, उद्यान विकास अधिकारी प्रीतिका सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

News Archives

Latest News