#mandi सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में कार्यरत जय प्रकाश सेवानिवृत

Mandi Others

DNN मंडी

30 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में साउंड रिकॉर्डिस्ट जय प्रकाश विभाग में 26 वर्षों से अधिक की सेवाएं देने के उपरांत 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो गए। वर्तमान में वे जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय मंडी में तैनात थे। उन्होंने 7 अक्तूबर, 1994 को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, कार्यालय धर्मशाला में चलचित्र चालक के पद से अपनी सेवाएं आरंभ की थीं । अपने ढ़ाई दशक से अधिक के सेवाकाल में वे किन्नौर, मंडी, कुल्लू और निदेशालय शिमला में सेवारत रहे।
कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सेवानिवृति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस मौके पर जय प्रकाश व उनकी धर्मपत्नी मीना देवी को कार्यालय में केवल सादे तरीके से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।

News Archives

Latest News