#mandi सीएम करेंगे स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

Mandi Others Religious

DNN मंडी

11 मार्च। मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 12 मार्च से आरंभ होने वाले स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का दोपहर बाद 3 बजे पड्डल मैदान में शुभारंभ करेंगे । इससे पूर्व वे दोपहर 2 बजे उपायुक्त कार्यालय में पगड़ी बंधवाने की रीत के बाद श्री माधव राय मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे तथा पड्डल मैदान तक निकलने वाली शोभा यात्रा की अगुवाई करेंगे। बाद में पड्डल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी उपाुयक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत मुख्यमंत्री पड्डल मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों व सरस मेले का भी शुभारंभ करेंगे । इसके उपरांत मुख्यमंत्री इंदिरा मार्केट की छत पर लगी स्वर्णिम हिमाचल ‘री-लिव दी पास्ट’ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे । वे रात्रि 9 बजे पड्डल मैदान कला केंद्र में मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ करेंगे ।

मंडी शहर को देंगे की करोड़ों की सौगात
इससे पहले, मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे पुलिस लाईन मंडी में पुलिस अधीक्षक कर्यालय भवन का शिलान्यास व एकीकृत कमांड व नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वे बहुउद्देशीय हाल तृतीय वाहिनी पंडोह का शिलान्यास भी करेंगे ।
बाद में तल्याहड़ में 33 केवी विद्युत उप केंद्र की आधारशिला रखने के उपरांत पुरानी मंडी में पार्किंग सुविधा का शिलान्यास, क्षेत्रीय फॉरेंसिक प्रयोगशाला, भ्यूली में डीएनए विश्लेषण सुविधा का उद्घाटन तथा डीएनए न्यू ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे।
दोपहर 12.30 बजे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे ।

News Archives

Latest News