DNN कसौली (सोलन)
27 अप्रैल। गाड़ी में पैट्रोल खत्म होने के बाद रास्ते से गुजर रहे तीन व्यक्तियों सहायता मांगने पर व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। इस इसको लेकर व्यक्ति ने कसौली पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा निवासी गांव लाहोट, डुमैहर, घुमारवीं बिलासपुर वर्तमान में प्राचीन हनुमान मंदिर आढ़त बाजार कसौली ने मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 25 अप्रैल को करीब रात 12 बजकर 15 मिनट पर अपनी गाडी एचपी 03 3333 में कसौली से कसौली से अकेला ही चंडीगढ़ सब्जी मंडी में सब्जियों के बारे में पता करने के लिए जा रहा था। रात समय करीब 01 बजे जब यह मसूलखाना में निजी कंपनी के समीप पहुंचा, तो वहां पर इसकी गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया, जिस पर इसने अपनी गाड़ी को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।
इस दौरान वहां पर तीन व्यक्ति आए, जिन्हे व्यक्ति द्वारा सहायता करने का आग्रह किया गया और व्यक्ति द्वारा उन्हें सब कुछ बताया गया, लेकिन उन तीनों व्यक्तियों ने इसकी बात को न सुनकर इसके साथ गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद व्यक्ति अपने आप को बचाने के लिए भागा और मसूलखाना डिस्पेंसरी के पास पहुंचा। यहां पर यह तीनों व्यक्ति भी बाइक से पहुंच गए और इसका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। इसकी पुष्टि डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने की। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी है।














