#kangra जिला कांगड़ा में 17 मई सुबह छह बजे तक रहेगा कोरोना कर्फ्यू: डीसी

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला

6 मई। कोरोना  महामारी  बढ़ते प्रकोप  को  कम करने  के  लिए  जिला कांगड़ा में  शुक्रवार 7 मई को सुबह 6 बजे  से 17 मई  सुबह  6  तक  दिन-रात  का कोरोना  कर्फ्यू लगेगा। जबकि शिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रहेंगे। यह जानकारी उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने  एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी।
उन्होेंने कहा कि इस  दौरान  वैक्सीनेशन  कार्य  चलता  रहेगा । लोग  मोबाइल  पर  आए  मैसेजे  को  दिखाकर वैक्सीनेशन  केंद्र  जा  सकेंगे । इस दौरान पांच  लोगों  से  ज्यादा लोग एक साथ एक स्थान पर इकट्ठा  नहीं  होंगे।  शादी  समारोहों  और संस्कार  में  20 लोग ही शामिल  होंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सभी  सरकारी,  निजी कार्यालय  और  संस्थान इस दौरान बंद रहेंगे तथा केवल  वर्क  फ्रॉम  होम  होगा जबकि निर्माण कार्य पहले की तरह की कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना के साथ किए जा सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी  और  निजी  परिवहन  सेवाएं  50  प्रतिशत  क्षमता के साथ संचालित  होंगी  और  अंतरराज्यीय  परिवहन  सेवा  भी  जारी  रहेगी। स्वास्थ्य,  बिजली, दूरसंचार, जलापूर्ति, स्वच्छता  आदि  सभी जरूरी  सेवाएं इस दौरान जारी  रहेंगी। उपायुक्त ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बागवानी, कृषि  स्थलों  और  अन्य  परियोजना  स्थलों  काम चलते रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में में किराना समेत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी जबकि सभी मनोरंजन गतिविधियों सिनेमाहॉल, जिम, स्वीमिंगपुल आदि बंद रहेंगे, शराब ठेके, अहाता, बार इत्यादि बंद रहेंगे। इसके अलावा अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, टेली मेडिसिन, दवा दुकानें, मेडिकल लैब, पशु औषधालय, फार्मा उद्योग, कृषि विक्रय केंद्र, खाद तथा कीटनाशक दवाइयों की दुकानें भी खुले रहेंगे। इसके अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस, बैंक शाखाएं, एटीएम, नॉन बैंकिंग वित्तीय संस्थान न्यूनतम स्टाफ के साथ खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल-डीजल, केरोसिन, एलपीजी की सप्लाई इस दौरान जारी रहेगी जबकि होटल, ढाबे पर्यटन विभाग की एसओपी के अनुसार खुलेंगे जबकि सभी तरह के मालवाहक वाहनों का परिवहन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों को कोविड ई-पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना जरुरी होगा। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार हो पहले की तरह बंदिशें जारी रहेंगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *