IFCAI हिमाचल प्रदेश ने दो एमओयू और प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से उद्योग से संबंधों को किया मजबूत 

Baddi + Doon Others Solan

Dnewsnetwork

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने दो कंपनियों रियल अप्लायंसेज़ प्रा. लि., बद्दी और रेड स्टार इंडस्ट्रीज, बद्दी  के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का उद्देश्य उद्योग–शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करना और विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव के अवसर प्रदान करना है। यह सहयोग इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, विशेषज्ञ व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण तथा ज्ञान विनिमय जैसे क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देगा और औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, जिससे शैक्षणिक अध्ययन को अधिक व्यवहारिक दिशा मिल सके।

एमओयू के अतिरिक्त, दोनों कंपनियों ने विश्वविद्यालय परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की, जिसमें अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए।

इस अवसर कुलपति प्रो. केशव शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ. भरत भूषण, प्रबंधन अध्ययन एवं लिबरल आर्ट्स संकाय की प्रमुख डॉ. निशा चानना, तथा सहायक प्रोफेसर डॉ. युविका सिंह उपस्थित रहीं। उद्योग जगत की ओर से सनी गोयल, अभिषेक कुमार, तथा हर्षित शर्मा (रियल अप्लायंसेज़ प्रा. लि. और रेड स्टार इंडस्ट्रीज, बद्दी) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. केशव शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग और ऑन-कैंपस पहलों से विद्यार्थियों की रोज़गार योग्यता में वृद्धि होती है और उन्हें बदलते हुए कॉर्पोरेट जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार किया जा सकता है।

News Archives

Latest News