IEC विश्वविद्यालय के फणींद्र सिंगल और छात्रों ने मेगा लीगल लिटरेसी कैंप में भाग लिया

Baddi + Doon Others Solan

Dnewsnetwork
आईईसी विश्वविद्यालय के लॉ विभाग के सहायक प्रोफेसर फणींद्र सिंगल ने हाल ही में डॉ. यशवंत सिंह परमार हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय में आयोजित “मेगा लीगल लिटरेसी कैंप” में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कानून की आवश्यक समझ के बारे में जागरूक करना, नशे के बढ़ते खतरे के प्रति सचेत करना और नशा‑मुक्त जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक सिंह ठाकुर और विशिष्ट अतिथियों – न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति श्री जिया लाल भारद्वाज और न्यायमूर्ति श्री रमेश वर्मा के स्वागत के साथ हुआ। श्री विवेक सिंह ठाकुर ने युवाओं से नशे के खिलाफ खड़े होने और “नशा‑मुक्त भारत” के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। अन्य अतिथियों ने भी अपने संदेश में जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी पर बल दिया।
इस अवसर पर फणींद्र सिंगल ने “ड्रग‑फ़्री सोसाइटी” विषय पर प्रभावशाली भाषण दिया। उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, मादक पदार्थों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक हानियों, तथा परिवार, करियर और समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने आत्म‑अनुशासन, दृढ़ इच्छाशक्ति, खेल‑कूद, ध्यान और सकारात्मक सामाजिक जुड़ाव को अपनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में छात्रों ने नशा‑मुक्त जीवन का संकल्प लिया और एक इंटरैक्टिव सत्र में भाग लिया। इस कैंप ने युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

News Archives

Latest News