himachalnews सोलन के अक्षिव दत्ता ने जीता ब्रांज मेडल हिमाचल का नाम किया रोशन

Others Solan Sports
Dnewsnetwork
सोलन के अक्षिव दत्ता ने पंजाब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लिया, जो 23 नवंबर से 29 नवंबर तक जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुई।
अक्षिव दत्ता ने इस चैंपियनशिप में डबल्स मुकाबला खेला, जिसमें उनकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
जिला सोलन बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव यदविंदर सेन ने बताया कि अक्षिव दत्ता अपनी टीम के एकमात्र खिलाड़ी थे, जो इस पूरे चैंपियनशिप में अपराजित रहे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और वह ऐसा करने वाले जिले के पहले खिलाड़ी बने हैं।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सोलन के अध्यक्ष श्री विजय वर्मा ने भी अक्षिव दत्ता को राजस्थान में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि अक्षिव ने पूरे हिमाचल प्रदेश की बैडमिंटन बिरादरी को गर्व महसूस कराया है।
पूरे जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से उन्होंने अक्षिव को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उनके माता-पिता को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और आश्वस्त किया कि एसोसिएशन भविष्य में हर क्षेत्र में उनका सहयोग करती रहेगी।
अक्षिव के माता-पिता ने सभी उन व्यक्तियों का दिल से धन्यवाद किया जिन्होंने हर कदम पर अक्षिव का मार्गदर्शन किया और उसकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विशेष रूप से योगेश चौहान, ईशान सर और विवेक सर का आभार व्यक्त किया, जिनके मार्गदर्शन में अक्षिव इस समय अभ्यास कर रहा है, साथ ही पंजाब विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों और कोचों का भी धन्यवाद किया।
अक्षिव के माता-पिता ने कहा कि वह कड़ी मेहनत करता है और अभ्यास में हमेशा 100% देता है; आने वाले समय में उसके खाते में और भी कई खिताब जुड़ेंगे। उन्होंने अक्षिव को शुभकामनाएँ दीं।
अक्षिव के चाचा मोहित दत्ता, जिन्होंने हाल ही में ऑल इंडिया फॉरेस्ट मीट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, भी बेहद खुश हुए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उनके कोच योगेश चौहान, जिनके मार्गदर्शन में अक्षिव ने अपने बैडमिंटन करियर की शुरुआत की, ने भी उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

News Archives

Latest News