Himachal पशु मित्र के 67 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

Mandi Others Politics

Dnewsnetwork
मंडी, 7 जनवरी । पशुपालन विभाग मंडी (Mandi) द्वारा जिले के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 67 पदों को मानदेय आधार पर भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित पशु मित्रों को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर प्रतिदिन 4 घंटे अंशकालिक सेवाएं देनी होंगी।
उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन मंडी मुकेश महाजन ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन संबंधित उप मंडलीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद अथवा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर में 7, सुन्दरनगर में 7, बालीचौकी में 9, सरकाघाट में 7, धर्मपुर में 7, गोहर में 5, बल्ह में 8, जोगिन्द्रनगर में 4, पधर में 4, करसोग में 5 तथा थुनाग में 4 पद भरे जाएंगे।

पात्रता एवं चयन प्रक्रिया

पशु मित्र पद के लिए अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित ग्राम पंचायत या शहरी निकाय क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को 25 किलोग्राम भार 100 मीटर तक एक मिनट में उठाकर ले जाना होगा। इसके उपरांत मेरिट के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। मेरिट सूची दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित निर्धारित मानदंडों के अनुसार तैयार की जाएगी।

आवेदन एवं विस्तृत जानकारी
आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र तथा संस्थानवार पदों का विवरण पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

News Archives

Latest News