Himachal अग्निकांड में मरने वालों की संख्या 3 पहुंची बचाव व राहत हुई और तेज

Arki Crime Others Solan
Dnewsnetwork
सोलन जिला के अर्की (Arki) क्षेत्र में हुई अग्नीकांड (fire incident) में मरने वालों की संख्या तीन पहुंच गई है।यहां पर बचाव व राहत कार्य के दौरान दो और शव बरामद हुए है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम को भी बचान कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है। जबकि अग्निशमन विभाग, स्थानीय लोग व पुलिस रात से राहत कार्य में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर डीसी सोलन मनमोहन शर्मा (DC Manmohan Sharma) ने उपमण्डल प्रशासन अर्की को निर्देश दिए है कि अर्की बाज़ार में आज प्रातः हुए अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ ज़िला शिमला के बालुगंज, ज़िला सोलन के बनलगी और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि अग्निशमन वाहनों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्नि को फैलने से रोका गया और यह प्रयास किया गया कि नुकसान न्यूनतम हो।
वहीं दूसरी ओर अर्की के विधायक संजय अवस्थी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत कार्य का जायजा लिया। संजय अवस्थी घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचें और राहत एवं बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को मृतक के परिवार को समुचित सहायता उपलब्ध करवाने तथा घायलों के उचित उपचार के निर्देश जारी किए।
विधायक ने नागरिक अस्पताल अर्की में घायल का कुशलक्षेम जाना और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए।
संजय अवस्थी ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
सोलन जिला के अर्की में हुए अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी टीम सहित मौके पर पहुंचे और वहां पर चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। जबकि अग्निकांड की सूचना मिलने के बाद अर्की के विधायक संजय अवस्थी सुबह ही मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए व राहत कार्य का जायजा लिया था।
जबकि कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष वरमानी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से अग्निकांड को लेकर पूरी जानकारी हासिल की और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए कहा। इसके अलावा अर्की ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं को भी उन्होंने मौके पर डटे रहकर लोगों की मदद व राहत कार्य में सहयोग के लिए निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विभिन्न नेता आग लगने की सूचना मिलने के बाद से मौके पर डटे हुए हैं और लोगों की हर संभव सहायता कर रहे हैं। इसके अलावा राहत कार्य में भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मौके पर एसडीआरएफ को भेज दिया है ताकि राहत कार्य तेजी से हो सके। इसके अलावा स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, अग्निशमन विभाग की टीमें देर रात से ही मौके पर डटी हुई हैं और आग बुझाने के कार्य में लगी हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सरकार द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड प्रभावितों के साथ सरकार के साथ-साथ कांग्रेस संगठन भी पूरी तरह से मजबूती से खड़ा है और लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है।
इस मौके पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप, महिला कांग्रेस जेनब चंदेल, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, श्रीकांत सहित अन्य कांग्रेस के नेता मौके पर मौजूद रहे। जिन्होंने राहत कार्य में प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग किया।
मुख्यमंत्री ने अर्की बाजार में आग लगने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने रविवार देर रात घटित सोलन जिले के अर्की बाजार में भीषण अग्निकांड पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आग को बुझाने के लिए अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ जिला शिमला के बालूगंज, जिला सोलन के बनलगी और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मौके पर जाकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल दो लोगों का उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को इन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को तुरन्त सहायता उपलब्ध करने के निर्देश दिए है तथा जिला प्रशासन को इस घटना की गहन जांच करने के आदेश दिए।
ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

News Archives

Latest News